रेवाड़ीः सरकारी स्कूलों की दशा को और सुधारने की जरूरतः नरबीर
हरियाणा के उद्योग एवं वन मंत्री राव नरबीर ने कहा कि हमें अब सरकारी स्कूलों की दशा को और सुधारने पर ध्यान देना होगा। आज के समय जो युवा एचपीएससी और यूपीएससी में चयनित हो रहे हैं उनमें से 60 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में पढ़े हुए हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़े
स्कूल के लिए जमीन दान करने वाली बहनों की प्रतिमाएं।


रेवाड़ी, 22 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वन मंत्री राव नरबीर ने कहा कि हमें अब सरकारी स्कूलों की दशा को और सुधारने पर ध्यान देना होगा। आज के समय जो युवा एचपीएससी और यूपीएससी में चयनित हो रहे हैं उनमें से 60 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में पढ़े हुए हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़े हुए बच्चे आज उच्च पदों पर आसीन है।

उद्योग एवं वन मंत्री राव नरबीर शनिवार को रेवाड़ी के गुरावड़ा गांव में स्थित स्कूल प्रांगण में महिला शिक्षा की अलख जगाने वाली तीन बहनों बादाम कौर, जगन कौर और शांति देवी की प्रतिमा अनावरण उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। राव नरबीर खुद बादाम कौर के पौत्र हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि वे आज अपनी दादी के मायके में हैं और उनकी प्रतिमा का अनावरण वे स्वयं अपने हाथों से कर रहे हैं।

गौरतलब है कि गुरावड़ा निवासी बादाम कौर की शादी बूढ़पुर, जगन कौर की शादी धारूहेड़ा, शांति देवी सिद्धरावली गुरुग्राम में हुई थी। इनके कोई भाई नहीं था। शादी के बाद तीनों बहनों ने अपनी जमीन पर स्कूल बनाने का फैसला किया था। इन्होंने अपनी जमीन कन्या शिक्षा में लगाने का संकल्प किया था। ताकि बेटियां शिक्षित हों और कोई पिता अपनी बेटियों को बेटों से कम न समझें। राजकीय कन्या स्कूल गुरावड़ा के प्रिंसिपल प्रहलाद ने बताया कि उस जमाने में रेवाड़ी से झज्जर के बीच मुख्य सड़क पर कोई स्कूल नहीं था। 1980 में जब स्कूल चालू हुआ तो 25 गांवों की बेटियां यहां पर पढ़ने आती थी। वर्तमान में भी 8 गांवों से बेटियां इस स्कूल में पढ़ने आ रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला