Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 22 फरवरी (हि.स.)। गुरुकुल कागड़ी समविश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर के वनस्पति एवं सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में साइंस कार्निवल और फर्मेंटेड फूड फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व वेद मंत्रों के साथ किया।
कार्यक्रम में वनस्पति एवं सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मुकेश कुमार ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और शिक्षा के महत्व को बताया। छात्राओं ने इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन विभाग की डॉ. वरिन्दर विर्क व छात्राओं ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला