Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नशा के खिलाफ जागरूकता कैंप का आयोजनहिसार, 22 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक कैंप का आयोजन किया। कैंप में मुख्य वक्ता के तौर पर नेहरू युवा केंद्र से सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर नरेंद्र यादव तथा सिविल हॉस्पिटल से काउंसलर एवं नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. इदरीस राजा खान ने की। राहुल शर्मा ने शनिवार को बताया कि कैंप का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाना था। उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि नशे की लत किस प्रकार न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती है, बल्कि उसके सामाजिक और पारिवारिक जीवन को भी प्रभावित करती है। उन्होंने बताया कि नशे की शुरुआत छोटी-छोटी पार्टियों एवं गलत संगत में जाने से शुरू होती है, जहां युवा शुरुआत में बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, बियर आदि का सेवन करना शुरू करता है और धीरे-धीरे वह शराब व अन्य खतरनाक नशे करना शुरू कर देता है, जिसका प्रभाव सीधा उसके स्वास्थ्य पर पड़ता है। कैंप में नरेंद्र यादव ने युवाओं को जीवन से संबंधित अनेक बातों के बारे में जानकारियां प्रदान की और स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग, पौष्टिक भोजन, तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। साथ ही नशे का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया सोशल मीडिया का दुरुपयोग से बचने के आह्वान किया और जीवन के नैतिक मूल्यों की जानकारियां प्रदान की। इस दौरान उपस्थित जन को नशा न करने के शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर