Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-हरियाणा का दूसरा जिला बना साेनीपत
सोनीपत, 22 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
यातायात पुलिस की पहल के बाद अब वाहन चालकों को चालान भरने में परेशानी नहीं होगी।
अब वाहन चालक पेटीएम क्यूआर कोड के माध्यम से चालान भर सकेंगे।
पुलिस
प्रवक्ता सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने शनिवार को बताया कि ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त नरेन्द्र कादयान ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चालान भरने के लिए पेटीएम
क्यूआर कोड का शुभारंभ किया है। गुरुग्राम के बाद सोनीपत हरियाणा का दूसरा जिला है
जहां पर क्यूआर कोड की सहायता से चालान भरने की शुरुआत की गई है। किसी को भी चालान
भरने के लिए इधर-उधर दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। लोगों का इससे समय बचेगा,
इस क्यूआर कोड की सहायता से घर बैठे स्कैन करके चालान का भुगतान किया जा सकेगा।
जिला
सोनीपत क्षेत्र के सभी थानों, चौकियों, ट्रैफिक बूथों और सभी पुलिस ऑफिसों में इन क्यूआर
कोड कोड को चिपकाया गया है। पेटीएम से इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर सबसे पहले यह
आपको हरियाणा ट्रैफिक पुलिस के पेज पर लॉगिन कराएगा। जिस पर आप अपना चालान नम्बर या
वाहन नम्बर डालें, जिसके बाद चालान साईट पर आपके चालान की राशि आने पर चालान का भुगतान
किया जा सकेगा। क्यूआर कोड के द्वारा कोर्ट में भेजे जा चुके चालानों का भुगतान नहीं
किया जा सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना