Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 22 फरवरी (हि.स.)। बालको टाउनशिप में स्थित नेहरू उद्यान का सौंदर्यीकरण किया गया है, जिससे यह उद्यान अब और भी मनोरम स्थल बन गया है। उद्यान में नए पौधों का रोपण, हरियाली और अत्याधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे यह शाम के समय जगमगाता रहता है।
इस उद्यान का उद्घाटन आज शनिवार को बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने किया, जिसमें बालको के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बालको प्रबंधन ने उद्यान के रखरखाव और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा है और स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे इस हरित पहल में सहयोग दें और उद्यान की स्वच्छता व सुंदरता बनाए रखने में योगदान दें।
अब यह उद्यान स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थल बन गया है, जहां वे टहलने, योग, ध्यान और पारिवारिक समय बिताने के लिए एक अनुकूल माहौल में आ सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी