Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
महाकुंभनगर, 22 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान कर महाकुंभ की आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की पुण्यभूमि पर आना और संगम में स्नान करना जीवन के श्रेष्ठ पुण्यों के उदय का परिणाम है।
मंत्री शाही ने कहा कि कुंभ नगरी में प्रवेश करते ही एक अद्भुत दिव्यता का अहसास होता है। इस भूमि का कण-कण इतना पवित्र है कि यहां आते ही आत्मा तक शुद्ध हो जाती है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर आध्यात्मिक ऊर्जा से स्वयं को समृद्ध करें।महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार श्रद्धालुओं को सुगम और दिव्य अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन