Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 22 फरवरी (हि.स.)। जम्मू स्थित सेना की व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने शनिवार को जम्मू क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की।
यह बैठक जम्मू में आतंकवादियों से निपटने के लिए तेज किए गए तलाशी अभियानों के बीच हुई है जिन्होंने पिछले साल कई हमलों को अंजाम देकर संभाग के विभिन्न जिलों में अपनी उपस्थिति दिखाई है।
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स के माध्यम से जानरकारी दी कि जीओसी व्हाइट नाइट कोर की अध्यक्षता में खुफिया एजेंसियों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य परिचालन तालमेल के साथ क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना था।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह