Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। छत्रपति शिवाजी स्टेडियम पुणे में हो रही केंद्रीय सिविल सर्विसेज कुश्ती प्रतियोगिता में कानपुर पैराशूट फैक्ट्री में कार्यरत कपिल फौजदार ने अपने प्रतिद्वंदी महाराष्ट्र के रहने वाले समर्थ पाटिल को हराकर सिल्वर मेडल जीतते हुए कानपुर का नाम रोशन किया है। यह जानकारी शनिवार को चयन कर्ता डी के त्रिपाठी ने दी।
उन्होंने गौरवान्वित होते हुए कहा कि चयन करते समय उन्हें पूर्ण विश्वास था कि तीसरी बार भी कानपुर को मेडल मिलेगा और कपिल फौजदार ने विश्वास को बनाए रखा। ऐसे होनहार प्रतिभागियों पर गर्व करता रहूंगा जो अपने शहर के नाम को रोशन करते हैं। इसी जीत की ख़ुशी में कानपुर वायु सेना स्टेशन चकेरी के हेडक्वार्टर में पति पत्नी की अंताक्षरी व गीतों की महफ़िल भी सजी।
इस अवसर पर एमडब्लूओ प्रमोद कुमार,सरनाम सिंह, वारंट अफसर केपी गुप्ता, सार्जेंट रामजी प्रसाद, भानू प्रकाश शुक्ला, जितेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद