तेजस्वी के पास कोई विजन नहीं, सत्ता में आकर भ्रष्टाचार करना एकमात्र मिशन :उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 22 फरवरी (हि.स.)। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि परिवारवादी राजनीति की विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव लूट और झूठ वाली राजनीतिक कुप्रथा को आगे बढ़ाने की मुहि
तेजस्वी के पास कोई विजन नहीं, सत्ता में आकर भ्रष्टाचार करना एकमात्र मिशन :उमेश सिंह कुशवाहा


पटना, 22 फरवरी (हि.स.)। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि परिवारवादी राजनीति की विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव लूट और झूठ वाली राजनीतिक कुप्रथा को आगे बढ़ाने की मुहिम में जुटे हुए हैं। राजद की राजनीतिक पीढ़ी भले ही बदल गई हो लेकिन उनकी मानसिकता अभी भी जस की तस बनी हुई है।

उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास बिहार के विकास का कोई विजन नहीं है। झूठ बोलकर सत्ता पाना और सत्ता में आकर लूट मचाना उनका एकमात्र मिशन रह गया है लेकिन उन्हें इस बात की समझ नहीं है कि बिहार की राजनीति नए दौर पर प्रवेश कर चुकी है। उन्होंने कहा कि झूठ के सहारे प्रदेश की जनता को बरगलाकर जनमत हासिल करने का ख्वाब राजद के लिए अब टेढ़ी खीर साबित होगा।

उमेश कुशवाहा ने कहा कि नकली समाजवाद का चोला ओढ़कर भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाने वाले राजद नेताओं को न्याय के साथ विकास का विजन कभी समझ में नहीं आएगा। लालू परिवार ने राजनीतिक दुकान खोलकर सिर्फ अपने लोगों का भला किया है, जबकि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विजन और प्रशासनिक कौशल से बेपटरी हो चुके बिहार के विकास को सही दिशा दी।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद का जो हश्र बीते लोकसभा और चार सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में हुआ है, उससे स्पष्ट होता है कि लालू परिवार की राजनीति अब अंतिम दौर में है। राजद की राजनीतिक असलियत बेनकाब हो चुकी है, उनका कोई भी हथकंडा अब सफल नहीं होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी