Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जशपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जनपद पंचायत सदस्य के उम्मीदवार की आज अलसुबह हृदयाघात से माैत हाे गई, जिससे समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है। मतदान से एक दिन पहले जशपुर जिले में जनपद पंचायत सदस्य उम्मीदवार संजय लहरे की मौत हो गई है। हृदयाघात से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पत्थलगांव जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 6 में रविवार को वोटिंग होनी है। इससे पहले जनपद सदस्य उम्मीदवार की मौत से इलाके में शोक की लहर है।
पत्थलगांव जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से बूढ़ाडांड़ गांव के रहने वाले संजय लहरे उम्मीदवार थे। वे अलमारी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे थे। उनकी मौत अचानक आज सुबह लगभग 4 बजे बजे हो गई। इस घटना के बाद परिजनों और समर्थकों ने दुख जताया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल