जींद : हाट गांव में दो को मनाया जाएगा सर्व बूरा खाप का स्थापना दिवस
जींद, 22 फ़रवरी (हि.स.)। सर्व बूरा सिरोही खाप का 12वां स्थापना दिवस जींद में मनाया जाएगा। इसे लेकर बूरा गोत्र और खाप के लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। बूरा-सिरोही गोत्र के आईएएस, आईपीएस, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बूरा सिरोही रत्न पुरस्कार से नवा
निमंत्रण देते हुए सर्व बूरा सिरोही खाप सदस्य।


जींद, 22 फ़रवरी (हि.स.)। सर्व बूरा सिरोही खाप का 12वां स्थापना दिवस जींद में मनाया जाएगा। इसे लेकर बूरा गोत्र और खाप के लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। बूरा-सिरोही गोत्र के आईएएस, आईपीएस, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बूरा सिरोही रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा। दो मार्च को जींद के सफीदों क्षेत्र के गांव हाट में स्थापना दिवस पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। खाप के राष्ट्रीय प्रधान रणवीर बूरा किरमच, राष्ट्रीय सचिव रमेश ने बताया कि खाप द्वारा हर साल संस्कृतिए संस्कारए धर्म की सुरक्षा और सांझा भाईचारा बनाए रखने तथा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर स्थापना दिवस मनाया जाता है।

खाप की मांग है कि विवाह या दूसरे खुशी के मौके पर डीजे की पाबंदी, मृत्युभोज बंद करने, मृत्यु पर शोक 13 दिन की बजाय सात दिन का मनाने, पगड़ी के 10 रुपये ही लेने, रिश्तेदारों को अंतिम संस्कार में न बुलाने, मृतक के शरीर पर संस्कार के समय एक चादर के अलावा दूसरा कपड़ा न डालने, दहेज प्रथा बंद करने की मांग सरकार से की जा रही है। इसके अलावा खाप द्वारा नशे व रिश्वतखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

खाप की ये भी मांग है कि भारतीय नस्ल की देशी गाय की हत्या पर पाबंदी का कानून बनाया जाए। शनिवार को जींद के घोघडिय़ां, बूढ़ाखेड़ा, हाट समेत कई गांवों में खाप के पदाधिकारी पहुंचे और निमंत्रण दिया तथा युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों से पहुंचने की अपील की गई। इस मौके पर महेंद्र बूरा, मास्टर परमल बूरा, बलवार बूरा, संतराम बूरा, विश्वास, यज्ञदीप आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा