Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-भाई के साथ मिलकर की अपनी पत्नी नीरज की हत्या,हत्या के बाद में शव को भूसे में जलाने का आरोप
धौलपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस ने जिले के सैपउ उपखंड क्षेत्र के नुनहेरा के नीरज हत्याकांड में आरोपित पति कमल किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। दहेज की मांग पूरी नहीं से गुस्साए आरोपित पति ने गुरुवार रात को अपने भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी नीरज देवी की हत्या कर उसके शव को भूसे के कोप में जला दिया था। पुलिस द्वारा इस मामले के अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि सैपउ थाना क्षेत्र के गांव नुनहेरा में कमल किशोर की पत्नी 23 वर्षीय नीरज देवी को जलाकर मार दिया गया। शुक्रवार को गांव के बार खेत के पास में भूसे के कूप में अस्थियां मिली थी। शुक्रवार को नुनहेरा पहुंचे मृतका नीरज देवी के पिता भगवान दास पुत्र छेदीलाल निवासी घुसियाना थाना खैरागढ़ आगरा यूपी ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी बेटी की शादी आज से करीब 5 वर्ष पूर्व नीरज की शादी कमल किशोर पुत्र चरन सिंह निवासी नुनेहरा थाना सैपऊ धौलपुर के साथ शादी हुई थी। यह लोग मेरी बेटी को दहेज के लिए परेशान करते थे बेटी से मारपीट करते थे। मुझे मेरी बेटी नीरज ने सुबह आज फोन किया कि पापा मुझे ले जाओ नहीं तो यह लोग मुझे मार देगें। मैं एवं मेरी पत्नी नुनेहरा पहुंचे तो मौके पर घर पर जाकर देखा तो घर पर कोई नही मिला फिर हमने मौके पर देखा तो हमारी बेटी नीरज को इन लोगों ने मार कर भूसे के कूप में जला दिया। गांव में यह भी जानकारी मिली कि नीरज के ससुरालीजन ससुर चरन सिंह, सास लक्ष्मी, पति कमल किशोर उर्फ नन्नू एवं उसका बडा भाई मयंक उर्फ मनीष तथा अन्य रिश्तेदार संजय, आकाश, सपना एवं रचना ग्राम नगला माकरौल थाना जगनेर आगरा में हैं। इस पर मुकदमा नम्बर 77/25 धारा 80(2), 238(ए) बीएनएस 2023 पर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका नीरज देवी के पति कमल किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपित कमल किशोर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में कमल किशोर ने बताया कि गुरूवार सुबह उसका नीरज के साथ में झगडा हुआ था। शाम को उसने खेत पर बने अपने मकान में अपने भाई मयंक उर्फ मनीष के साथ मिलकर दुपटटे से नीरज का गला घोंट दिया। इसके बाद में दोनों ने मिलकर भूसे के कूप में डालकर नीरज के शव को जला दिया। पुलिस द्वारा इस मामले के अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप