10 मार्च से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, तैयारियां तेज
शिमला, 22 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय रहते आवश्यक व्यवस्
फाइल फोटो : कुलदीप पठानिया


शिमला, 22 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर की मरम्मत, सफाई व्यवस्था और बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (PWD) और विद्युत विभाग की है, जिन्हें तय समय सीमा में इन कार्यों को पूरा करना होगा। इसके साथ ही विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सत्र संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा गया है।

सुरक्षा और पत्रकार समिति की बैठकें 7 और 8 मार्च को

बजट सत्र के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को लेकर 7 मार्च को संबंधित अधिकारियों की बैठक होगी, जबकि 8 मार्च को पत्रकार दीर्घा समिति की बैठक विधानसभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।

17 मार्च को पेश होगा बजट

पठानिया ने बताया कि वर्तमान सरकार का यह तीसरा बजट सत्र है, जिसमें मुख्यमंत्री 17 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। सदन में पूछे जाने वाले सवालों के लिए विधायकों से सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं, जिन्हें आगे की कार्यवाही के लिए सरकार को भेजा जा रहा है।

सदन में उठें जनहित के मुद्दे

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों से अपील की है कि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों की समस्याओं को सदन में प्रभावी तरीके से उठाएं। उन्होंने कहा कि बजट सत्र महत्वपूर्ण है और इसमें विकास कार्यों पर गहन चर्चा होनी चाहिए। सरकार को भी सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों और मुद्दों का तार्किक जवाब देने के साथ ही समाधान निकालने की दिशा में ठोस प्रयास करने चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा