जुलाना चेयरमैन प्रत्याशी के गोदाम में लगी आग
आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख
पुरानी अनाजमंडी में गोदाम में लगी आग।


जींद, 22 फ़रवरी (हि.स.)। जुलाना की पुरानी अनाज मंडी में चौंकी के पास चेयरमैन प्रत्याशी सुनील कुमार के गोदाम में आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की सहायता से फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया आग पर काबू पाने से पहले लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग नगर पालिका के प्रत्याशी सुनील कुमार के गोदाम में लगी। सुनील के गोदाम के साथ लगते रामकरण के गोदाम में भी आग जा पहुंची। प्लास्टिक का लाखों रुपये का सामान जलकर राख गया। आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं लग पाया है। लोगों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है।

सुनील कुमार ने बताया कि उनके पास कई कंपनियों की डीलरशिप है। गोदाम में घी, रिफाइंड, बीडी, सिगरेट के अलावा किरयाना का सामान रखा हुआ था। आसपास के लोगों ने गोदाम से उठता धुंआ दिखाई दिया तो इसकी सूचना सुनील को दी गई। सुनील ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मंडी चौंकी में तैनात हेड कांस्टेबल कुलदीप ने आग बुझाने का प्रयास किया तो उसे करंट लग गया और गिरकर घायल हो गया। शनिवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी जगदीश राम ने बताया कि हेड कांस्टेबल कुलदीप ने आग बुझाने का प्रयास किया। जिसमें वह झुलस भी गया और करंट लगने से घायल भी हो गया। कुलदीप ने साहस का परिचय दिया है। कुलदीप को सम्मनित करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा