गिरधारी बने प्रदेश राजद के निर्वाचन पदाधिकारी
रांची, 22 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश राजद ने राज्य में संगठन चुनाव के लिए शनिवार को गिरधारी गोप को निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। गोप की नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचंद्र पूर्वे के निर्देश पर की गई है। उल्लेखनी
राजद नेता गिरधानी गोप की फाइल फोटो


रांची, 22 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश राजद ने राज्य में संगठन चुनाव के लिए शनिवार को गिरधारी गोप को निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। गोप की नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचंद्र पूर्वे के निर्देश पर की गई है।

उल्लेखनीय है कि झारखंड में राजद का सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया 15 मई से शुरू है, जो पांच जुलाई तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव तक चलेगी।

पार्टी के पंचायत स्तर का चुनाव 15 मई को होगा, जबकि प्रखंड स्तर पर संगठन का चुनाव 21 मई से दो जून के बीच होगा। वहीं पार्टी के जिलाध्यक्षों के लिए पांच से 11 जून तक चुनाव कराए जाएंगे। इसी दौरान 21 जून को राजद के प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak