Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। पिंकसिटी प्रेस क्लब में क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए शनिवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने बताया कि मैट्रो मास अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वनज, बीएमआई, ईसीजी की निःशुल्क जांच की गई। नेत्र चिकित्सकों ने लेजर मशीन के माध्यम से नेत्र जांच की एवं चश्मा वितरण में विशेष छूट दी। शिविर के दौरान डॉ. रिंकू कुमार शर्मा एवं डॉ. राकेश रंजन स्वास्थ्य संबंधित परामर्श दिया। शिविर में उपाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश