Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। ओमती थाना क्षेत्र में शनिवार काे बेलगाम कार की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार चार लोग घायल हो गये। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। कार के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त होने के साथ ई-रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। राहगीरों की मदद से सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है।
हादसे के बाद बढ़ती भीड़ का देखते हुए कार चालक मौक से फरार हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे में ई-रिक्शा दो हिस्से में बंट गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक को पैर में गंभीर चोटें पहुँची हैं इसके साथ ही तीन सवारी भी घायल हुई हैं। एक कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 2913 ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक शराब के नशे में था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक