Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 फ़रवरी (हि.स.)। राेहिणी जिले के प्रेम नगर इलाके में एक मकान में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय
पुलिस के अलावा दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। घटना में एक बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने बुजुर्ग को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पंडित बनवारी लाल शर्मा (65) के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि घटना के समय कमरे के अंदर हीटर चालू था। जांच के दौरान चार गवाहों के बयान दर्ज किए गए, जिनमें मृतक के दो परिवार के सदस्य, कॉल करने वाला और एक पड़ोसी शामिल है। उनमें से किसी ने भी कोई संदेह नहीं जताया। प्रेम नगर थाना पुलिस बीएनएसएस की धारा 194के तहत जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह करीब छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि प्रेम नगर स्थित एक मकान में आग लग गई है। मौके पर पहुंचीपुलिस ने देखा कि घटनास्थल पर दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। अग्निशमन विभाग के अनुसार आग बुझाने के दौरान उन्हें बताया गया कि मकान के अंदरएक व्यक्ति फंसा हुआ है। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को कमरे से बाहर निकालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी