Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 22 फरवरी (हि.सं.)। दक्षिण मुंबई के मरीन लाइंस में एक पांच मंजिला इमारत में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग दो हजार वर्ग फीट के एक फ्लैट में लगा थी। इस घटना में कोई जीवित हानि नहीं हुई, लेकिन घर का सामान जलकर खाक हो गया।
मरीन लाइंस के गोल मस्जिद के पास जफऱ होटल के बगल में मरीन चैंबर में शनिवार को दोपहर करीब 12:26 बजे आग लगी। आग लपटें और धुआं दूर से देखा जा सकता था। आग पांचवी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी और देखते ही घीषण रूप धारण कर लिया। बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में चीख पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागे। सूचना मिलने पर पुलिस और बीएमसी के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल कर्मियों को तंग गलियों को कारण आग बुझाने में परेशानी हुई। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि आग ग्राउंड-प्लस-पांच मंजिला इमारत की पांचवी मंजिल के दो हजार वर्ग फीट के घर में लगी थी। आग बिजली के तारों,लकड़ी के फर्नीचर,महत्वपूर्ण दस्तावेजों, एलपी गैस की आपूर्ति रबर ट्यूब,रेगुलेटर,गद्दे,सोफा सेट,घरेलू सामान आदि तक सीमित थी। धुएं के कारण ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों को दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग के कारणों की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार