होली को छपरियों का त्योहार बताकर फंसीं फराह खान
प्रसिद्ध बॉलीवुड कोरियोग्राफर, निर्देशक और अभिनेत्री फराह खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वह होली को छपरियों का त्यौहार कहने लगी हैं। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील अली काशिफ
फराह खान


प्रसिद्ध बॉलीवुड कोरियोग्राफर, निर्देशक और अभिनेत्री फराह खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वह होली को छपरियों का त्यौहार कहने लगी हैं। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील अली काशिफ खान देशमुख के जरिए यह शिकायत दर्ज कराई है।

टेलीविजन शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एक एपिसोड में दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर फराह खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए हाल ही में खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। विकास पाठक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फराह खान ने होली को 'छपरियों का त्योहार' कहकर अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने दावा किया कि इस बयान से न केवल उनकी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि पूरे हिंदू समुदाय की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है।

हिंदुस्तानी भाऊ के वकील ने कहा, मेरे मुवक्किल का कहना है कि फराह की टिप्पणी से हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। एक पवित्र त्योहार के लिए 'छपरी' शब्द का इस्तेमाल बेहद अनुचित है। बल्कि इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की आशंका है। इस बयान ने न केवल मेरे मुवक्किल की व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि पूरे हिंदू समुदाय को आक्रोशित किया है। हम इस शिकायत के माध्यम से उचित कानूनी कार्रवाई और न्याय की मांग करते हैं।

फराह खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जज फराह खान ने होली के त्योहार पर टिप्पणी की। इस टिप्पणी के कारण उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे