Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 22 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज जम्मू के गांधी नगर स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्टार्टअप महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन सीएसआईआर-भारतीय एकीकृत चिकित्सा संस्थान (सीएसआईआर-आईआईआईएम), जम्मू द्वारा किया गया है।
महोत्सव में पूरे भारत से आए 50 स्टार्टअप्स ने कृषि, स्वास्थ्य सेवा, न्यूट्रास्युटिकल, तकनीक, सेवा और उपभोक्ता उत्पादों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने नवाचारों और तकनीकों का प्रदर्शन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जम्मू क्षेत्र के स्थानीय युवाओं, छात्रों, महिलाओं और किसानों को सशक्त बनाना है, जिसमें उधमपुर, रियासी, रामबन, डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, पुंछ, कठुआ और सांबा जैसे जिले शामिल हैं।
उद्घाटन समारोह के दौरान, सीएसआईआर-आईआईआईएम ने उद्योग और केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीसीआरयूएम) के साथ सहयोगी अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा, जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) के साथ एक अनुदान पत्र समझौता (जीएलए) भी संपन्न हुआ। नए स्टार्टअप्स को कठुआ के घाटी स्थित औद्योगिक बायोटेक पार्क के बीआईआरएसी इनक्यूबेटर में भी शामिल किया गया।
इस महोत्सव में शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं, उद्योग प्रतिनिधियों और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय प्रतिभागियों में पद्मश्री प्रो. विनोद के. सिंह, सीसीआरयूएम के महानिदेशक डॉ. एन. जहीर अहमद, सीएसआईआर-सीआईएमएपी, लखनऊ के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ के निदेशक डॉ. अजीत कुमार शासनी और डीबीटी-बीआईआरएसी के प्रबंध निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता