डीएम के निरीक्षण बाद लोधेश्वर महादेवा में मजबूत हुई व्यवस्थाएं
फाल्गुनी मेले की व्यवस्थाएं तुरंत दुरुस्त करने के डीएम ने दिए थे सख्त दिशा निर्देश
फोटो


बाराबंकी 22 फ़रवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी के मेला भ्रमण बाद व्यवस्थाओं को कराने में जिम्मेदार जुटे रहे। मंदिर परिसर के बाहर लगी हाई मास्क लाइट जलाई गई तो जिला पंचायत द्वारा 10 अस्थाई शौचालय बनाने का काम शुरु किया गया।

शुक्रवार को डी एम शशांक त्रिपाठी ने पुलिस कप्तान,सीडीओ,एडीएम के साथ पूरा मेला घूमा था तथा कई व्यवस्थाए कम्प्लीट नहीं मिली थी। नाराजगी जताते इन्हे तत्काल सही कराने को कहा था। शनिवार को एसडीएम पवन कुमार मेला मे कई घंटे लगे रहे और सभी जिम्मेदार अधिकरियों से कार्य करवाया। बोहनिया तालाब के पास बने शौचालयों में डिब्बा रखवाया गया तथा खराब मोटर भी बना। पुराने रैंन बसेरे की तरफ बने शौचालय का टैंक भर गया था जिसे मशीन से खाली कराया जा रहा था। आड़ी टोरियम के शौचालयों में पानी पंहुंचाया गया व डिब्बा रखा गया। बोहनिया तालाब की तरफ सड़क किनारे गड्ढों में कोई न जाए इसके लिए बांस बंधवाए गए। जिला पंचायत पहले 25 अस्थाई शौचालय बनाता था तथा दर्जनों अस्थाई नल लगाता था। इस बार व्यवस्था कमजोर हुई है। मुख्य प्रवेश लाइन के दाहिनी ओर होल्डप न दिखे इसके लिए टिन लगवाई जा रही थी। दिन में करीब तीन बजे सहायक अभियंता अजीत पटेल, एस डी एम हैदरगढ़ आनंद त्रिपाठी मेला में घूम रहे थे। इसके पहले बीडीओ जितेंद्र कुमार, एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद,अभय शुक्ला भी घूमते दिखे। डीपीआरओ भी मेला आए। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस बल निरंतर सक्रियता से लगा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी