आयोगों के गठन में देरी उचित नहीं : विजय
रांची, 22 फ़रवरी (हि.स.)। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा है कि राज्य में नेता विरोधी दल का चयन नहीं करने के चलते अब तक सूचना आयोग, मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त का गठन नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि इ
विजय शंकर नायक की फाइल फोटो


रांची, 22 फ़रवरी (हि.स.)। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा है कि राज्य में नेता विरोधी दल का चयन नहीं करने के चलते अब तक सूचना आयोग, मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त का गठन नहीं किया जा सका है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ हद तक भाजपा भी जिम्मेवार है।

नायक ने कहा कि इससे पूर्व भी पांच वर्षों तक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं हो सका। पूरे पांच साल तक बिना विरोधी दल के नेता के बिना विधानसभा को चलाना राज्य की जनता के साथ धोखे जैसा है।

उन्होंने कहा कि अब भी नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं किया गया है, जिससे राज्य के महत्वपूर्ण आयोगों का गठन नहीं हो पा रहा है, क्योंकि बिना नेता प्रतिपक्ष की अनुशंसा के इन आयोगों का गठन संभव नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak