Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बोकारो, 22 फ़रवरी (हि.स.)। बोकारो उपायुक्त आवास मे चोरी की घटना ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है ।बताया जाता है कि पिछले 18 फरवरी को उपायुक्त किसी काम से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान उनके आवास से 95 हजार कैश, लाखों रुपए के जेवरात कपड़े और सौंदर्य प्रधान
की सामानों की चोरी कर ली गई है। उपायुक्त आवास में कार्यरत होमगार्ड सोनी कुमारी के आवेदन पर सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आलोक कुमार ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है।उपायुक्त आवास में कार्यरत संविदा कर्मी पारो देवी और अंबिका से पूछताछ कर रही है । खबर भेजे जाने तक संबंधित थाने की पुलिस स्थानीय तालाब और आसपास के क्षेत्र में सघन जांच अभियान चला रही है ताकि जल्द से जल्द इस चोरी की घटना का उद्वेदन किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार