Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 22 फ़रवरी (हि.स.)। झारखंड विधानसभा का आहूत बजट सत्र के सफलतापूर्वक संचालन के लिए रविवार को सुबह 11.30 बजे से कांग्रेस विधायक दल की बैठक रांची परिसदन में आयोजित की गई है।
बैठक में बजट सत्र के दौरान विपक्ष के संभावित विरोध और हंगामा से निबटने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। उसके पूर्व सुबह 10.30 बजे बोर्ड निगम के अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई है। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने शनिवार को बताया की इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक, मंत्री और झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उसके बाद दोपहर दो बजे से कांग्रेस अग्रणी मोर्चा की बैठक आयोजित की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak