लव जिहाद की शिकार महिला को बचाने में पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस परामर्श केंद्र की सराहनीय भूमिका : पवन कु पोद्दार
पूर्णिया, 22 फ़रवरी (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया जिला अध्यक्ष सह प्रांत अधिकारी पवन कुमार पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की सरसी थाना क्षेत्र चम्पावती की एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मां व विवाहिता महिला दो माह पूर्व लव जिहाद का शिकार ह
एसपी से मिलते बजरंगदल ,वीएचपी के कार्यकर्ता


पूर्णिया, 22 फ़रवरी (हि.स.)।

विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया जिला अध्यक्ष सह प्रांत अधिकारी पवन कुमार पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की सरसी थाना क्षेत्र चम्पावती की एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मां व विवाहिता महिला दो माह पूर्व लव जिहाद का शिकार होकर अपने पति को छोड़कर मोहम्मद सुराजुल के साथ भाग गई थी। मामला दर्ज होने पर महिला ने न्यायालय में 164 बयान का जिहादी युवक के पक्ष में देकर उसी के साथ बच्चे को लेकर चली गई। कुछ दिनों के प्रताड़ना के बाद उक्त महिला ने अपने बहन को फोन पर अपना दुखड़ा सुनाते हुए बोली की अब ये लोग मुझे काफी मारपीट और प्रताड़ित कर रहा है। मेरा धर्म परिवर्तन कर दिया है। ये लोग मेरे बच्चे को अपने घर पर ही रखकर मुझे कोर्ट में बयान दिलाने ले गया और धमकाया कि यदि मेरे पक्ष में 164 का बयान नहीं दोगी तो तुम्हारे बच्चे को मार दुूगा। दबाब में आकर हमने उसके पक्ष में बयान दिया जिसका खामियाजा मैं भुगत रही हुूं। मुझे बचा लो। इस बात की जानकारी होने पर उक्त महिला के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर एवं आवेदन समर्पित कर न्याय की गुहार लगाई।

पुलिस अधीक्षक ने मामले को पुलिस परामर्श केंद्र पूर्णिया आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया। पुलिस परामर्श केंद्र के विद्वान अनुभवी सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, अधिवक्ता बबिता चौधरी अधिवक्ता जिनत रहमान,प्रमोद कुमार जयसवाल, स्वाति वैश्यंत्री, रविन्द्र कुमार साह एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विहिप जिला अध्यक्ष अधिवक्ता पवन कुमार पोद्दार को भी मामले से अवगत कराते हुए सहयोग की अपील की। पुलिस परामर्श केंद्र ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर शुक्रवार को बुलाया। महिला अपने तथाकथित शौहर एवं बच्चे के साथ आई थी। महिला का पति भी अपने परिजनों के साथ आया। दोनों पक्षों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस परामर्श केन्द्र के सदस्यों के समक्ष सुनने के बाद निर्णय दिया की यह बच्चा पहले पति का है इसलिए इसे उसके पिता के हवाले किया जाए एवं महिला बालिग है इसलिए जहां जाना है जाए। महिला के पूर्व पति ने कहा कि मैं अपने पत्नी की सारे गलती को माफ कर रखने के लिए तैयार हुूं। परन्तु महिला ने कहा कि मैं मुस्लिम रीति से निकाह कर लिया हूं। लेख्य प्रमाणक शपथ पत्र भी बना लिया हूं। मैं मुस्लिम युवक के साथ ही रहूंगी।

पुनः पुलिस परामर्श आकर सदस्यों ने काफी विचार विमर्श करने के बाद निर्णय दिया कि मुस्लिम युवक बच्चे को उसके पहले पिता के हवाले कर दे चुकी वह जन्म से उसी का बच्चा है। मुस्लिम युवक ने कहा कि जब बच्चा उसके बाप को दिया जा रहा है तो महिला भी उसके पहले पति को ही दे दिया जाए बोलकर वहां से चला गया। लाचार होकर उक्त महिला अपने पूर्व पति व परिजनों के साथ अपने बच्चे के साथ ससुराल चम्पावती जाने को राजी हो गई। कागजी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस परामर्श केंद्र के अधिकारियों ने सभी को समझा-बुझाकर विदा किया। इस जटिल एवं गंभीर घटना को काफी मशक्कत और माथापच्ची के बाद सुलझाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, जिला सहमंत्री विनित भदोरिया, जिला संपर्क प्रमुख मृत्युंजय महान जिला प्रचार-प्रसार अमित कुमार , गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल आदि ने खुशी जताते हुए पुलिस अधीक्षक के कार्तिकेय शर्मा एवं एवं पुलिस परामर्श केंद्र के सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, अधिवक्ता बबिता चौधरी, अधिवक्ता जिनत रहमान ,प्रमोद कुमार जयसवाल, स्वाति वैश्यंत्री, रविन्द्र कुमार साह एवं सहायक नारायण गुप्ता तथा सरसी थाना अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

पवन कुमार पोद्दार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस परामर्श केंद्र के सदस्यों ने अपने सुझ- बुझ का परिचय देते हुए एक सनातनी औरत के साथ साथ बच्चे के जीवन को बर्बाद होने से बचाया है। पुलिस अधीक्षक महोदय की जितनी प्रशंसा की जाय कम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह