त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : कलेक्टर ने मतदान दलों को शांतिपूर्ण मतदान संपन्‍न कराने दी शुभकामनाएं
बलौदाबाजार और पलारी जनपद पंचायत में मतदान कल
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी


मतदान दल मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्‍द्र रवाना हुए


मतदान दल सामग्री के साथ केंद्रों के लिए हुए रवाना

बलौदाबाजार, 22 फरवरी (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत तृतीय चरण में जिले के जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत 277 और पलारी के 275 मतदान केंद्रों में रविवार 23 फ़रवरी 2025 को मतदान होगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने आज शनिवार को मतदान सामग्री वितरण केंद्र पण्डित चक्रपाणी शुक्‍ल स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बलौदाबाजार एवं बृजलाल वर्मा शासकीय महाविद्यालय पलारी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शितापूर्ण मतदान और मतगणना सम्पन्न कराने जरुरी निर्देश देते हुए मतदान दलों को शन्तिपूर्ण मतदान संपन्न कराने शुभकामनायें दिये। सामग्री प्राप्ति एवं मिलान के उपरांत अपने- अपने सेक्टर अधिकारी की निगरानी में दोनों जनपद पंचायत के मतदान दल आवंटित मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। मतदान प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मत पत्र से होगी। इस दौरान अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे सहित आरओ एवं एआरओ भी मौजूद थे।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बलौदाबाजार में 93358 पुरुष,93598 महिला कुल 1,86,956 एवं जनपद पंचायत पलारी में 80824 पुरुष, 81472 महिला एवं 1 अन्य कुल 1,62,297 मतदाता मतदान करेंगे। जनपद पंचायत बलौदाबाजार में पंच पद के 1027, सरपंच के 105, जनपद सदस्य के 25 एवं जिला पंचायत सदस्य के 4 सीटों क्षेत्र क्रमांक 8,9,10 एवं 11 के लिए मतदान होगा। पंच पद के लिए 2509, सरपंच के लिए 488, जनपद सदस्य के लिए 115 एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 23 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है। इसीप्रकार जनपद पंचायत पलारी में पंच पद के 899, सरपंच के 99, जनपद सदस्य के 25 एवं जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिए क्षेत्र क्रमांक 12, 13 एवं 14 के लिए मतदान होगा। पंच पद के लिए 2066, सरपंच के लिए 489, जनपद सदस्य के लिए 122 एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 28 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर