नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल ने किया विरोध प्रदर्शन
नैनीताल, 22 फ़रवरी (हि.स.)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल पर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पहाड़ी समुदाय पर की गई टिप्पणी का विराेध करते हुए प्रेमचंद का पुतला जलाया। विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भ
संसदीय कार्य मंत्री का पुतला दहन करते कांग्रेस कार्यकर्ता।


नैनीताल, 22 फ़रवरी (हि.स.)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल पर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पहाड़ी समुदाय पर की गई टिप्पणी का विराेध करते हुए प्रेमचंद का पुतला जलाया। विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी इस टिप्पणी की निंदा करते हुए मंत्री काे पद से हटाने की मांग की है।

इसी कड़ी में नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी के नेतृत्व में पंत पार्क मल्लीताल में मंत्री का पूतला फूंका गया और उनके बयान की कड़ी निंदा की गई। इस अवसर पर अधिकारी ने कहा कि मंत्री द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जाना उत्तराखंड राज्य निर्माण की मूल भावना के विरुद्ध है। यह न केवल पहाड़ियाें का घोर अपमान है बल्कि राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों की कुर्बानी का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि नगर कांग्रेस कमेटी इस बयान की कड़ी भर्त्सना करती है और मंत्री को अविलंब पद से हटाने की मांग करती है।

नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने भी इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को उत्तराखंड राज्य आंदोलन, मुजफ्फरनगर कांड और राज्य निर्माण में शहीद हुए आंदोलनकारियों की पीड़ा का इतिहास समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना निंदनीय है। राज्य के मुख्यमंत्री को इस बयान का संज्ञान लेकर तुरंत मंत्री को पद से बर्खास्त करना चाहिए।

प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेसी सुभाष कुमार, सुरेश चंद्रा, पूर्व दायित्वधारी रईस अहमद, शार्दुल नेगी, प्रेम शर्मा, बंटू आर्य, संजय कुमार, आयुष कुमार, नफीस अहमद, लता तरुण, सुनीता आर्या, त्रिभुवन फर्त्याल, मो. जुनैद, अनमोल थापा, प्रियांशु बिष्ट, संदीप सिंह जलाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी