Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हल्द्वानी, 22 फ़रवरी (हि.स.)। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति द्वारा आज बुध पार्क में जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आज 11:00 बजे से 1:00 तक उपवास रखा और कहा कि जिस तरह पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाई गई, उसी तरह राज्य आंदोलनकारियाें की भी पेंशन बढ़ाई जाए।
मुख्यमंत्री ने पूर्व में घोषणा की थी कि राज्य आंदोलनकारी का हाउस टैक्स भी माफ किया जाएगा, जो अब तक नहीं किया गया। राज्य आंदोलनकारियाें ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सदन में दिए गए बयान की भी निंदा की गई। मुख्यमंत्री से अनुरोध किया उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए। जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट व कमल जोशी ने कहा राज्य आंदोलनकारी की वजह से राज्य का निर्माण हुआ, उनकी पेंशन ना बढ़कर पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाई जा रही है जबकि कई राज्य आंदोलनकारियाें का पेंशन ही सहारा है। उपवास में बालम सिंह बिष्ट, हरीश पाल, भगवती बिष्ट ,ललित जोशी, हेम पाठक, कैलाश शाह, डॉ हरीश पाल, तारा कोरंगा गोविंद अजहर हुसैन, दलजीत आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता