Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलिया, 22 फ़रवरी (हि.स.)।
केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा के लिए भाजपा कार्यालय पर शनिवार को गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि मोदी सरकार का बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को समर्पित है। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट 2047 में विकसित भारत का रोड मैप तय करेगा। यह बजट देश के सर्वांगीण विकास को समर्पित है।
उन्हाेंने कहा कि, मोदी सरकार ने सर्वाधिक बजट शिक्षा पर खर्च किया है। क्योंकि शिक्षित समाज ही देश को आगे ले जा सकता है। मोदी सरकार ने ही शिक्षा विभाग को मानव संसाधन मंत्रालय से अलग किया है। देश के अन्नदाताओं के लिए दोगुना बजट दिया है। कहा कि सरकार का यह बजट अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बजट है। नौकरीपेशा, व्यापारियों और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत दी है। आयकर में सात से बढ़ाकर 12 लाख तक छूट देने का काम किया है। केसीसी को तीन लाख से बढ़ाकर 5.5 लाख तक उसकी सीमा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास का जिक्र करते हुए कहा कि आम बजट आम नागरिकों को सशक्त बनाएगा। कहा कि आज बेहतर भविष्य के लिए मध्य वर्ग को प्रधानमंत्री मजबूत करने में लगे हैं।
प्रधानमंत्री का प्रयास है कि किसान खुशहाल रहे। केन्द्रीय बजट में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की घोषणा की गई है। अगले पांच वर्षों में सरकारी मेडिकल कालेजों में 75 हजार नई सीटें जोड़ी जाएंगी। मोदी सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को डबल इंजन सरकार का दुसरा प्रमुख स्तंभ माना है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय यादव, सुरेन्द्र सिंह, धन्नजय कन्नौजिया, नागेन्द्र पाण्डेय, विनोद शंकर दूवे, विजय बहादुर सिंह जयप्रकाश साहू, प्रदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अशोक यादव, नितेश सिंह, माधव प्रसाद, सौरभ, नितेश मिश्रा, दिलीप गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, पंकज सिंह, अनूप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी