Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी, 22 फ़रवरी (हि.स.। सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने और हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान हाईवे पर अवैध रूप से खड़े 12 वाहनों के चालान किए गए और वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
हाईवे पर बेढंग खड़े वाहनों पर कार्रवाई
चेकिंग अभियान के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन की टीम ने हाईवे किनारे स्थित अवैध ढाबों, होटल और वर्कशॉप के सामने खड़े वाहनों की जांच की। ऐसे वाहनों को अव्यवस्थित रूप से पार्क करने से न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि यह दुर्घटनाओं का कारण भी बनता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 12 वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ शुक्ला ने वाहन चालकों को समझाते हुए कहा कि हाईवे पर अवैध पार्किंग दुर्घटनाओं को जन्म देती है। इसलिए सभी वाहन चालक और ढाबा संचालक सुनिश्चित करें कि वाहन सही स्थान पर खड़े किए जाएं।
ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण और सुरक्षा उपाय
चेकिंग अभियान के साथ-साथ एआरटीओ प्रशासन की टीम ने जनपद के ब्लैक स्पॉट का भी निरीक्षण किया। ब्लैक स्पॉट वे स्थान होते हैं जहां सड़क दुर्घटनाएं बार-बार होती हैं। इन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की योजना बनाई गई। इस अभियान के दौरान यातायात प्रभारी रामयतन यादव भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
सड़क सुरक्षा पर बढ़ती सख्ती
हाईवे पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। अवैध पार्किंग, ओवरस्पीडिंग, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने जैसे नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है।एआरटीओ प्रशासन की यह मुहिम सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में कितनी कारगर होगी, यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन निश्चित रूप से इस पहल से वाहन चालकों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी