म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और सुपरमॉडल सिमरन कश्यप का नाम जुडा
सुपरमॉडल एवं आर्टिस्ट स्यान के ने सॉन्ग जानिए के जरिए की अपनी म्यूजिकल सफर की शुरुआत
म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और सुपरमॉडल सिमरन कश्यप का नाम जुडा


जयपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर में एक नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट में पार्टिसिपेट कर फॉरएवर मिस जयपुर और फॉरएवर मिस राजस्थान का टाइटल अपने नाम कर चुकीं सुपरमॉडल सिमरन कश्यप अब म्यूजिक इंडस्ट्री में स्यान के नाम से डेब्यू करने जा रही हैं। राजधानी जयपुर में शनिवार को वैशाली नगर स्थित कमाराडेरी कैफे में सुपरमॉडल और सिंगर स्यान के द्वारा बनाए और कंपोज किए गए डेब्यू ऑडियो ट्रैक जानिए की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया। जिसमें इस सॉन्ग की लीड आर्टिस्ट स्यान के एवं उनकी टीम ने इस सॉन्ग से जुड़ी जानकारियां एवं अनुभव साझा किए।

स्यान के ने बताया कि जानिए एक रोमांटिक मेलोडी ट्रैक है। जो कि डिट्टो म्यूजिक के जरिए एक फरवरी 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज़ हो चुका है। अभी हमने इस सॉन्ग को ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया है। ऑडियंस डिमांड, सपोर्ट और उनके द्वारा लगातार मिल रहे प्यार के चलते जल्द ही इसका वीडियो वर्जन भी आउट किया जाएगा। रिलीज़ होते ही यह गाना तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इस गाने को आज की यंग जनरेशन द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। इस गाने के बोल, संगीत और संपादन की ज़िम्मेदारी स्वयं मैंने ही संभाली है।

उन्होंने आगे बताया कि जानिए की बढ़ती लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि यह गाना आज की युवा पीढ़ी की भावनाओं को गहराई से जोड़ रहा है। इस गाने की भावनात्मक धुन और रोमांटिक बोल श्रोताओं को बेहद पसंद आ रहे हैं। इस गीत ने रिलीज़ के साथ ही एक मजबूत फैनबेस बना लिया है और लगातार ट्रेंड कर रहा है। स्पॉटीफाई, एप्पल म्यूजिक, आई ट्यून्स, शाजाम, अमेजन म्यूजिक, जिओ सावन, इंस्टाग्राम म्यूजिक, फेसबुक, स्नैपचैट, टिकटोक और अन्य प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश