Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। मातृशक्ति एनडीए के संयोजन में शनिवार को बड़ी संख्या में महिला नेत्रियों ने भागलपुर के कोतवाली चौक से दवाई पट्टी होते हुए स्टेशन चौक तक लोगों को पीला अक्षत प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि कल महिलाओं ने नमो मेहंदी एवं कमल मेहंदी सजा कर तो आज अक्षत वितरण कर लोगों को आमंत्रण दे रही हैं तो कल बड़ी संख्या में केशरिया साफा पहनकर महिलाएं स्कूटी रैली निकालेंगी।
कार्यक्रम प्रभारी अनामिका ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने ढेरों सौगातें दी है। इसलिए बड़ी संख्या में महिलाएं मोदी को सुनने पहुंचेंगी। भाजपा नेत्री रूबी दास ने बताया कि किसान रैली ऐतिहासिक होगी। शंख बजाकर, अक्षत देकर आज लोगों को आमंत्रण दिया गया है। महिलाएं आगे आगे लाल -पीले परिधान में चल रही थीं और पीछे पीछे प्रचार गाड़ी से आमंत्रण गीत बज रहे थे। मौके पर लोजपा नेत्री अंशु प्रियंका मिश्रा, गुड़िया दूबे, भाजपा नेत्री कुमकुम द्विवेदी समेत दर्जनों महिलाएं ने अक्षत वितरण कर आमंत्रण दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर