Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
महाकुम्भ नगर, 22 फरवरी (हि.स.)। असम गण परिषद के अध्यक्ष एवं असम सरकार के कृषि मंत्री अतुल बोरा प्रयागराज महाकुम्भ में शनिवार को पहुंचे। पतित पावनी मां गंगा, यमुना एवं अन्त:सलीला के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगायी । इसके बाद वह गोवर्धन पुरी पीठ के शंकराचार्य शिविर में गए।
प्रयागराज महाकुम्भ में सेक्टर 18 हर्षवर्धन मार्ग स्थित गोवर्धन पुरी पीठ के शंकराचार्य के शिविर में असम गण परिषद के अध्यक्ष एवं असम सरकार के कृषि मंत्री अतुल बोरा पहुंचे। जहां आद्य शंकराचार्य जी भगवान की चरण पादुका का पूजन कर वर्तमान शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ का आशीर्वाद प्राप्त किया और महाराज जी से असम राज्य में चल रहे धार्मिक, सांस्कृतिक विस्तार पर गहन बातचीत किया।
इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार वर्तमान राज्यसभा सांसद रामेश्वर तेली सपरिवार एवं अन्य करीबी लोगों के साथ शनिवार को महाकुम्भ नगर पहुंचे। जहां प्रयागराज की पावन तट संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद सेक्टर 18 हर्षवर्धन मार्ग स्थित गोवर्धनपुरी पीठ के शंकराचार्य के शिविर में पहुंचे। वहां आद्य शंकराचार्य जी भगवान की चरण पादुका की पूजा कर, वर्तमान शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज से आशीर्वाद लिया। इसके बाद शिविर में चल रहे अनुष्ठान में भी शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल