Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 22 फ़रवरी (हि.स.)। अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी ने गुडम्बा थानान्तर्गत ग्राम सभा भाखामऊ में होलिका में आग लगाये जाने की कड़ी निन्दा की है। हिन्दू धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
संगठनात्मक ढांचे में मजबूती को लेकर शनिवार को पार्टी काे कुर्सी रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान भाखामऊ में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा 15 फरवरी को होलिका के जलाये जाने के कृत्य पर भारी रोष व्यक्त किया है। कहा कि हिन्दू धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही साथ भाखामऊ में होली पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवायी जाये।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि इस तरह की घटना पहले भी दो बार हो चुकी है, जिसको लेकर इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाने और कार्यवाही में तेजी लाने के लिए पार्टी पत्र भेजने जा रही है। ताकि इस तरह के कृत्यों को करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
बैठक के दौरान संगठन में मजबूती और सक्रियता लाने के लिए 11 सदस्यीय कोर कमेटी के गठन करने का निर्णय लिया। संगठन में नये पदाधिकारियों के मनोनयन की घोषणा की गयी।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक