Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 22 फ़रवरी (हि.स.)। पोलैंड में वर्क वीजा पर भेज कर होटल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लाख रुपये हड़पने की आरोपित महिला को सदर थाना नरवाना पुलिस ने काबू किया है। गांव धरौदी निवासी रिंकू ने 17 सितंबर 2024 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था, उन्हें आरोपी सुषमा ने बताया कि वह अपने पति राजेश के साथ युवाओं को विदेश भेजने का काम करती है। उन्होंने पौलेंड में अच्छे पैकेज पर योग्यता के आधार पर होटल में नौकरी दिलाने की बात कही, जिसकी एवज में उन्होंने सात लाख रुपये की डिमांड की। साढ़े तीन लाख रुपये पहले देने और बकाया राशि बाद में देने के लिए कहा। साथ ही आरोपितों ने डेढ़ माह में पौलेंड भेजने का आश्वासन दिया।
सुषमा की बातों में आकर उसने हामी भर दी और दस्तावेजों के साथ चार लाख रुपये भी दे दिए। दस्तावेजों की जांच के बाद उसका वर्क वीजा जल्द लगने की बात कही। एक माह बीत जाने के बाद भी उसका वीजा नही लगा। जब उसने पूछा तो बताया गया कि उसका वीजा नहीं लग सकता। शुरू में तो राशि जल्द देने की बात कही। बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया। जब उसने व्यक्तिगत तौर पर दबाव डाला तो आरोपितों ने उसे धमकी देनी शुरू कर दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने रिंकू की शिकायत पर सुषमा तथा उसके पति राजेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। सदर थाना नरवाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुषमा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा