गुजरात के 51.41 लाख से अधिक किसानों को मिलेगी 1148 करोड़ की सहायता : कृषि मंत्री पटेल
-गांधीनगर में होने वाले ‘किसान सम्मान समारोह’ को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री -मुख्यमंत्री करेंगे गांधीनगर में नवनिर्मित ‘कृषि प्रगति-कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ का ई-लोकार्पण अहमदाबाद, 22 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24
कृषि मंत्री राघवजी पटेल


-गांधीनगर में होने वाले ‘किसान सम्मान समारोह’ को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

-मुख्यमंत्री करेंगे गांधीनगर में नवनिर्मित ‘कृषि प्रगति-कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ का ई-लोकार्पण

अहमदाबाद, 22 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को बिहार में आयोजित होने वाले ‘राष्ट्रीय किसान सम्मान समारोह’ के दौरान देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में 24 फरवरी को गांधीनगर में राज्य स्तरीय ‘किसान सम्मान समारोह’ आयोजित किया जाएगा, जिसमें कृषि मंत्री राघवजी पटेल तथा कृषि राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़ की उपस्थिति होगी। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से किसानों को संबोधित करेंगे।

कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम किसान योजना की 19 वीं किस्त के तहत देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता का वितरण करेंगे। इसके अंतर्गत गुजरात के लगभग 51.41 लाख से अधिक किसानों को 1148 करोड़ रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री गांधीनगर स्थित कृषि भवन में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित नए ‘कृषि प्रगति-कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ का ई-लोकार्पण और राज्य भर में समर्थन मूल्य पर तुअर दाल की खरीदी का शुभारंभ कराएंगे। मुख्यमंत्री केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कृषि संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों, प्रगतिशील किसानों और कृषि अवॉर्ड प्राप्त करने वाले किसानों को सम्मानित भी करेंगे। इसके अलावा, गुजरात के सभी जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों और 30 कृषि विज्ञान केंद्रों में ‘किसान सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। राज्यभर में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में पदाधिकारियों और अधिकारियों के अलावा लगभग 2.5 लाख से अधिक किसान जुड़ेंगे। कार्यक्रम स्थलों पर प्रदर्शनी में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) और प्राकृतिक कृषि उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत भारत के 11 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक जारी 18 किस्तों के माध्यम से कुल 3.46 लाख करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई है। जिसके अंतर्गत गुजरात के लाभार्थी किसानों को 18 किस्तों के जरिए अब तक 18,813 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय