Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--रविवार प्रयागराज पहुंचेंगा जत्था
हमीरपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। सुमेरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत पत्योरा एवं फतेहपुर जनपद के असवार मऊ के 15 लोग परिवार सहित नाव से यमुना नदी से महाकुम्भ स्नान के लिए रवाना हुए हैं। यह जत्था रविवार को प्रयागराज पहुंचेगा।
फतेहपुर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव असवार मऊ यमुनापार बसा है। इस निषाद बाहुल्य गांव की तमाम रिश्तेदारियां यमुना किनारे बसी पंचायत पत्योरा डांडा में है। असवार मऊ के प्रधान महावीर निषाद गांव निवासी सुखरानी, सत्येंद्र, रामकली, विमला, रामबरन, दास त्यागी, वासुदेव, सुशील, ओमप्रकाश के साथ नाव से पत्योरा आए और पत्योरा डांडा निवासी रामू, रामकरण, रामबिहारी, उमाशंकर, उदल, कमल को साथ लेकर शिवरात्रि महापर्व पर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं। यह जत्था नाव से रविवार को प्रयागराज पहुंचेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा