Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। अड़की के प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो ने की।
कार्यक्रम में एमएसएमइ के सहायक निदेशक ज्योत्सना गुड़िया ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य परंपरागत कारीगरों और हस्तशिल्पियों को योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें स्वरोजगार एवं उद्यमिता के प्रति प्रेरित करना था। इसमें स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों पीएम विश्वकर्मा से जुड़े कारीगरों को योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और वित्तीय सहायता के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय सीएससी के प्रतिनिधि शशि शुक्ला, सेंट्रल बैंक, अड़की के प्रबंधक गौरवांश, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड से जिला उद्यमी समन्वयक आतेन विश्वासी तोपनो, जिला प्रबंधक प्रभात कुमार, प्रखंड उद्यमी समन्वयक इम्मानुल मुंडा, आशीष वर्मा, संतोष कुमार सोनी, किरण लता भेंगरा, पंकज कुमार शर्मा मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड), पंचायत मुखिया, पंचायत सचिव तथा 60 से अधिक लाभुक आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा