Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण, 21 फ़रवरी (हि.स.)।सुगौली-हाजीपुर निर्माणाधीन रेल लाइन का निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है।निर्माण को लेकर रेलवे के अधिकारियों के साथ स्थानीय अधिकारी भी लगातार दिन रात एक किये है। इसके साथ हीं रेल लाइन बिछाने वाली कम्पनी के कर्मी भी लगातार कार्य में जुटे है।
इस बीच रेल लाइन निर्माण कार्य के मार्ग में बहुरूपिया क्षेत्र में कुछ लोग वर्षों से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अपनी झोंपड़ी बना कर रह रहे थे।जिसे जिला पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन के द्वारा खाली करा लिया गया है।उक्त भूमि पर रेल और स्थानीय अधिकारियों की टीम के देखरेख में फिलहाल मिट्टी भराई का कार्य कराया जा रहा है। हालांकि कुछेक गांवों के किसान के बीच अपने जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण आक्रोश व्याप्त है।
कार्यस्थल पर उपस्थित सुगौली अंचल अधिकारी कुंदन कुमार सहित रेलवे के विभागीय अधिकारियों से जब इस समस्या के संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने इस समस्या त्वरित निष्पादन करने को लेकर आश्वस्त किया। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर बिंदु विकास व सीओ कुंदन कुमार ने बताया कि जमीन से संबंधित समस्या का समाधान कर लिया गया है। जल्द ही शेष बचे लोगो को मुआवजा भुगतान कर दिया जायेगा रेल लाइन निर्माण के लिए अधिगृहित जमीन निर्माण कंपनी को उपलब्ध करा दी गई है।कहा कि रेल लाइन निर्माण कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। इस वर्ष हीं इस रेल लाइन का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार