Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिहारशरीफ 21 फ़रवरी (हि.स.)। नालंदा जिले के लहेरी थाना अंतर्गत पूलपर स्थित गारमेंट्स की दुकान में शुक्रवार को आग लगने से 26 लाख का संप्पति जलकर खाक हो गयी। घटनाक्रम की जानकारी देते हुए दुकान संचालक आनंद नें बताया कि गर्मी और शादी के मौसम को लेकर 25लाख का गारमेंट्स मंगाया था। हर दिन के भांति गुरुवार की रात्रि नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे कि शुक्रवार की अहले सुबह राहगिरों ने सूचना दी की उनके दुकान में आग लग गयी है। सूचना पाकर दुकान संचालक दुकान पर जाकर देखा तो दुकान पूरी तरह आग की चपेट में था।घटना कि जानकारी अग्निशमन दस्ता और लहेरी थाना पुलिस को दी गयी।पुलिस और अग्निशमन दस्ता के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
इस संबंध में लहेरी थानाध्यक्ष कुणाल ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण शांट सर्किट है, जिसकी जांच चल रही है। इस आगलगी की घटना मे दुकान में रखा एक लाख रुपये नगद सहित 25लाख की संप्पति का नुकसान हुआ है। इस संबंध में एक प्राथमिकी
दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे