'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद मामले में साइबर सेल ने राखी सावंत को भी भेजा समन
- रणवीर इलाहाबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए 24 फरवरी को बुलाया गया मुंबई, 21 फरवरी (हि.स.)। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो विवाद मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने शुक्रवार को विवादित फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत को भी समन भेजकर 27 फरवरी को बयान दर्ज करान
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद मामले में साइबर सेल ने राखी सावंत को भी भेजा समन


- रणवीर इलाहाबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए 24 फरवरी को बुलाया गया

मुंबई, 21 फरवरी (हि.स.)। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो विवाद मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने शुक्रवार को विवादित फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत को भी समन भेजकर 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। राखी सावंत भी 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में बतौर जज बनकर इसका हिस्सा बन चुकी हैं। इसी तरह यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को आज फिर से समन जारी कर उन्हें 24 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।

साइबर सेल के अनुसार रणवीर के साथ ही उनके साथ पैनल में शामिल हुए आशीष चंचलानी को भी 24 फरवरी को बुलाया गया है। इसी तरह महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को समन भेजकर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वे उनके सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को गुरुवार को फिर से समन भेजकर जल्द पेश होने के लिए कहा है। महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले में 42 से अधिक लोगों से पूछताछ कर रही है।

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यू-ट्यूब से हटा दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यू-ट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना कर दिया था। कुछ दिनों पहले समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव