Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के नये अवसर उत्पन्न किए जा सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए सहकारी समितियों को मजबूत करने पर जोर दिया।
मंत्री ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का ज़िक्र करते हुए खूंटी जिले में लाह की खेती को बड़े पैमाने पर उपजाने और इसे देश-विदेश तक पहुंचाने की बात कही। मंत्री शुक्रवार को सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र, फूदी (खूंटी) में सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड (सिद्धकोफेड), रांची द्वारा कृषि एवं वनोपज आधारित ग्रामीण स्वरोजगार सृजन विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी।
इसकें पूर्व उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण किया और सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र में बने प्रशिक्षण कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान मंत्री ने तोरपा एवं मुरहू प्रखंड में 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके पूर्व मंत्री ने दी प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। मौके पर खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा और तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे। कार्यशाला में कृषि एवं वनपोज के तहत खूंटी जिले में मुख्य रूप से लाह की खेती, मधुमक्खी पालन समेत अन्य कृषि कार्य के विषय पर किसानों को विशेषज्ञ द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
विशेषज्ञों ने सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका बढ़ाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। वहीं किसानों ने भी अपने अपने प्रश्न विशेषज्ञों के समक्ष रखे। मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिसका फायदा उन्हें लाह की खेती में मिले और इसे बेच अच्छा मुनाफा कमा सकें। इस दौरान कुछ किसानों को टूल किट भी प्रदान किये गये। उन्होंने आने वाले समय में किसानों के लिए ट्रेड मार्केट जैसे कार्यक्रम के आयोजन की बात कही, जहां किसान अपने उत्पादों की बिक्री सीधे तौर पर कर पाएंगे। कार्यक्रम को विधायक राम सूर्या मुंडा और सुदीप गुड़िया ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में सिद्धकोफेड के निदेशक, सीइओ, सचिव, कंसल्टेंट सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी और किसान उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा