नहीं रहे समाजसेवी जगतपति साहू, लोगों ने जताई संवेदना
खूूंटी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। बिरसा कॉलेज खूंटी के खेल प्रभारी राज कुमार गुप्ता के पिता और वरिष्ठ समाजसेवी जगतपति साहू का शुक्रवार को उनके डाक बंगला रोड स्थित आवास पर निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। तजना नदी मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। ज
नहीं रहे समाजसेवी जगतपति साहू, लोगों ने जताई संवेदना


खूूंटी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। बिरसा कॉलेज खूंटी के खेल प्रभारी राज कुमार गुप्ता के पिता और वरिष्ठ समाजसेवी जगतपति साहू का शुक्रवार को उनके डाक बंगला रोड स्थित आवास पर निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। तजना नदी मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जगतपति साहू रेड क्रॉस सोसायटी खूंटी के संस्थापक सदस्य और और सचिव थे।

जगतपति साहू के निधन पर पद्भूषण कड़िया मुंडा, सांसद कालीचरण मुंडा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व विधायक कोचे मुंडा, भाजपा नेता काशीनाथ महतो, बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, महामंत्री मनोज कुमार, भाजपा नेता संजय साहू, संतोष जयसवाल, डॉ निर्मल सिंह, अश्विनी कुमार मिश्रा, बिरसा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्या प्रो जेके किड़ो, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा सहित कई लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा