सिक्किम विधानसभा में अनुपूरक अनुदान मांग सहित आठ विधेयक पारित
गंगटोक, 21 फरवरी (हि.स.)। सिक्किम विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में शुक्रवार को अनुपूरक अनुदान मांगों सहित आठ विधेयक पारित किये गये। इनमें से अनुपूरक अनुदान मांगों का प्रस्ताव आज ही पेश किया गया था, जबकि अन्य सात विधेयक गत 5 फरवरी को प्रस्तुत किये गये थ
सिक्किम विधानसभा


गंगटोक, 21 फरवरी (हि.स.)। सिक्किम विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में शुक्रवार को अनुपूरक अनुदान मांगों सहित आठ विधेयक पारित किये गये। इनमें से अनुपूरक अनुदान मांगों का प्रस्ताव आज ही पेश किया गया था, जबकि अन्य सात विधेयक गत 5 फरवरी को प्रस्तुत किये गये थे।

मुख्यमंत्री एवं वित्त विभाग के प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज सदन में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रथम अनुपूरक अनुदान मांग प्रस्ताव पेश किए, जिसमें 42 अनुदान और एक विनियोग शामिल है। प्रथम अनुपूरक अनुदान मांग सदन में बिना किसी बहस के सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री और परिवहन विभाग व भूमि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह तमांग ने गत 5 फरवरी को सदन में क्रमशः 'सिक्किम मोटर वाहन कराधान (संशोधन) विधेयक, 2025' और 'सिक्किम पब्लिक डिमांड्स रिकवरी (संशोधन) विधेयक, 2025' पेश किया था, जिन्हें बिना बहस के सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

इसी तरह सदन में शहरी विकास विभाग के प्रभारी मंत्री भोजराज राई ने ‘सिक्किम नगरपालिका (संशोधन), विधेयक 2025’ पेश किया था, जो आज बिना बहस के पारित हो गया। शिक्षा मंत्री राजू बस्नेत ने कुल चार नए विधेयक पेश किये थे, जिनमें 'स्वस्तिक विश्वविद्यालय, सिक्किम, विधेयक, 2025', 'ट्राइडेंट यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, सिक्किम, विधेयक 2025', 'श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय विधेयक, 2025' और 'सिक्किम मॉडल स्कूल विधेयक, 2025' शामिल हैं। यह सभी विधेयक आज बिना बहस के पारित कर दिए गए। इसके अलावा शिक्षा मंत्री बस्नेत ने आज सदन में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय सिक्किम (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया, जिसे बिना बहस के पारित कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung