शिवपुरी : कांग्रेस विधायक ने ऊर्जा मंत्री को लिया निशाने पर
वीडियो जारी कर कहा- जिन लोगों ने बिल नहीं भरा उनके कनेक्शन काटो दूसरों को क्यों कर रहे हो परेशान
वीडियो जारी कर कहा- जिन लोगों ने बिल नहीं भरा उनके कनेक्शन काटो दूसरों को क्यों कर रहे हो परेशान


शिवपुरी, 21 फरवरी (हि.स.)। शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को चेताया है। कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह का आरोप है कि इस समय शिवपुरी जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में कई गांवों की बिजली कनेक्शन एक साथ काट दिए गए हैं। कांग्रेस विधायक का आरोप है कि एक साथ लोगों के कनेक्शन काट जाने से परिवार परेशान हैं। कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि जिनके बिजली के बिल जमा नहीं है उन लोगों के कनेक्शन काटे जाएं जबकि पूरे गांव को क्यों इसकी सजा दी जा रही है। कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा की व्यवस्था नहीं सुधरी तो वह जनता के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शन करने की चेतावनी दी -

पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें वह प्रदेश के ऊर्जा व शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को घेरते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने बिजली कटौती या कुछ गांव की बिजली बंद करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है और अगर सुधार नहीं हुआ तो जनता व किसानों के साथ सड़कों पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। विधायक कुशवाह ने वीडियो में उन गांव के नाम के खुलासे तो नहीं किए हैं जिनमें लाइट गायब है, लेकिन उनका कहना है कि एक गांव में चंद लोगों ने बिल जमा नहीं किया तो बिजली कंपनी उन लोगों की लाइट काटें, पूरे गांव की नहीं। बोर्ड की परीक्षा सिर पर है, लाइट न होने पर बच्चे अपनी पढ़ाई कैसे कर पाएंगे। विधायक कुशवाह ने कहा कि उनकी विधानसभा के बमरा, देवपुर, कांकर, सतनवाड़ा, बरखेड़ा, बारा आदि ग्रामों में बिजली कटौती के साथ कई हिस्सों में तो लाइट पूरी तरह से बंद है। ऐसे में गांव के लोगों सहित बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को काफी परेशानी आ रही है। इसी को लेकर विधायक ने उर्जा मंत्री को संबोधित करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

अगर सुनवाई नहीं होती तो वह आंदोलन करेंगे-

पोहरी से कांग्रेस विधायक ने कहा कि मेरी विधानसभा के कई गांव में बिजली की भारी समस्या है। कई जगह बिजली कटौती हो रही है तो कुछ हिस्सों में तो लाइट पूरी तरह से गुल है। मैंने मंत्री से गुहार लगाई है कि जिन लोगों ने बिल जमा नहीं किया तो उनकी लाइट काटो। पूरे गांव के लोगों को परेशान करना गलत है। अगर सुनवाई नहीं होती तो वह आंदोलन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता