Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आआपा) की आलोचनाओं का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा कि सालों से दिल्ली को बैकफुट पर धकेलने वाले अब एक दिन में सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शपथ लेते ही पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत लागू कर हमने दिल्लीवासियों को उनका हक दिया है। इस हक को आआपा वालों ने वर्षों से रोक रखा था।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर कहा, 15 साल कांग्रेस, 13 साल 'आप-दा' दिल्ली को बैकफुट पर धकेलने वाले अब एक दिन में सवाल पूछ रहे हैं। शपथ लेते ही पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत लागू कर हमने दिल्लीवासियों को उनका हक दिया, जो आप-दा वालों ने वर्षों से रोक रखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को उसका हर अधिकार मिलना तय है। कैग रिपोर्ट आने की जानकारी से घोटालेबाजों की बेचैनी बढ़ गई है लेकिन पर्दाफाश अब होकर रहेगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यकाल के पहले दिन ही महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने की योजना को लागू न करने का आरोप लगाया है। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, ''भाजपा ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में ही वे उस योजना को पारित करेंगे, जिसमें दिल्ली की महिलाओं को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।''
इसके इतर कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने भी दिल्ली की मुख्यमंत्री पर इसी तरह का सवाल खड़ा किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी