अन्ना हजारे ने कहा- धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
मुंबई, 21 फरवरी (हि.स.)। वरिष्ठ समाजसेवक और स्वतंत्रता सेनानी अन्ना हजारे ने शुक्रवार को अहिल्यानगर जिले में कहा कि राकांपा नेता धनंजय मुंडे को अपने मंत्री पद का इस्तीफा खुद दे देना चाहिए। उन्होंने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का नाम नहीं लिया, लेकिन
फाईल फोटो :अन्ना हजारे


मुंबई, 21 फरवरी (हि.स.)। वरिष्ठ समाजसेवक और स्वतंत्रता सेनानी अन्ना हजारे ने शुक्रवार को अहिल्यानगर जिले में कहा कि राकांपा नेता धनंजय मुंडे को अपने मंत्री पद का इस्तीफा खुद दे देना चाहिए। उन्होंने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का नाम नहीं लिया, लेकिन संकेत दिया कि मंत्री समूह में साफ छवि के लोगों को ही रहना चाहिए।

अन्ना हजारे आज अहिल्यानगर जिले में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि मंत्रिमंडल के किसी मंत्री पर आरोप लगें, तो उन्हें सबसे पहले जिम्मेदारी के तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल करने से पहले सोचना जरूरी है। मंत्रियों का आचरण और विचार शुद्ध होना चाहिए। अन्ना हजारे ने कहा है कि इस पर विचार करना आवश्यक है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय पर पर बीड के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लग रहा है। साथ ही कृषि मंत्री रहते हुए धनंजय मुंडे पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप लग रहा है, लेकिन न तो धनंजय मुंडे खुद इस्तीफा दे रहे हैं और ना ही मुख्यमंत्री उनका इस्तीफा ले रहे हैं। इसी तरह वर्तमान कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को गबन के एक मामले में कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। इसलिए माणिकराव कोकाटे का भी इस्तीफा मांगा जाने लगा है। इसी मुद्दे पर आज अन्ना हजारे ने कहा कि आरोप लगने पर मंत्रियों को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव