महाकुंभ में कोटा से 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने एक माह में ट्रेनों से की यात्रा
कोटा, 21 फ़रवरी (हि.स.)। महाकुंभ 2025 के प्रयागराज में आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसी क्रम में कोटा मंडल ने नियमित रूप से कोटा होकर संचालित 8 साप्ताहिक ट्रेनो
महाकुंभ में कोटा से 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने एक माह में ट्रेनों से की यात्रा


कोटा, 21 फ़रवरी (हि.स.)। महाकुंभ 2025 के प्रयागराज में आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसी क्रम में कोटा मंडल ने नियमित रूप से कोटा होकर संचालित 8 साप्ताहिक ट्रेनों, अन्य मंडल से वाया कोटा की 2 स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त 3 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन अतिरिक्त यात्रीभार को क्लीयर करने के उद्देश्य से किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि मंडल ने प्रयागराज के लिए कोटा-रीवा, सोगरिया-दानापुर एवं सोगरिया-बनारस रूट पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें संचालित की। महाकुंभ के महापर्व पर पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से होने वाले शाही स्नान के दिन से 14 फरवरी तक एक माह में कोटा से ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 10,491 है। जिसमें आरक्षित श्रेणी में प्रयागराज के लिए 6,838 एवं जनरल कोच के यात्रियों की संख्या 3,653 है। इस एक माह में नियमित एवं स्पेशल ट्रेनों के कुल 53 ट्रिप कोटा से प्रयागराज के लिए संचालित हुए। कोटा मंडल महाकुंभ पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है अभी भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन मंडल द्वारा प्रयागराज के लिए जारी है। साथ ही कोटा मंडल से 50 से अधिक टिकट चेकिंग स्टाफ, 20 से अधिक रनिंग स्टाफ की प्रयागराज में महाकुंभ पर ड्यूटी के लिए तैनाती की गई है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि मंडल से महाकुंभ पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तीन स्पेशल ट्रेनों को संचालित किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा एवं डिमांड को देखते हुए यदि आवश्यकता पड़ी तो इसके अतिरिक्त भी स्पेशल ट्रेन संचालित किए जायेगें। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक रेलवे स्रोतों का संदर्भ लें तथा भ्रामक जानकारी से बचें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव