Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार किसानों और गरीबों के हित मे लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है।
विधायक सुदीप गुड़िया जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद ने शुक्रवार को तोरपा प्रखंड के उड़ीकेल, जरिया और कमड़ा में बनने वाले 100 मिट्रिक टन क्षमता के गोदाम सह मार्केटिंग सेंटर का शिलान्यास करने के बाद विचार व्यक्त कर रहे थे। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से समेकित सहकारिता परियोजना के तहत गोदाम सह मार्केटिंग सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है।
सुदीप गुड़िया ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को मजबूत बनाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने विगत विधानसभा चुनाव में विजयी बनाने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया तथा कहा कि वे जनता के सेवक हैं। जनता को जब भी जरूरत हो हम हाजिर रहेंगे। 24 घंटे जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम को जुबैर अहमद ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी तथा धन्यवाद ज्ञापन उड़ीकेल पंचायत के मुखिया राफेल कोनगाडी ने किया। मौके पर जरिया पंचायत की मुखिया विमला डोडराय, कमड़ा पंचायत की मुखिया दीप्ती गुड़िया, पंचायत समिति सदस्य सनारती बुढ़, ग्राम प्रधान अमृत कोनगाडी सहित रुबेन तोपनो, अमृत हेमरोम, मोजीर अंसारी, जयदीप तोपनो, सुशील कोनगाडी, जुनुल कंडुलना, हिलरियुस कोनगाडी, मेलानी प्रभा होरो, असलम अंसारी आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा